PM Awas Yojana

PM Awas Yojana 2.0:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम आवास योजना के तहत दुसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग आवेदन कर सरकार से घर बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है | इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी | पी एम आवास योजना के दुसरे चरण में 2,50,000 रूपए प्रदान किया जाएगा | इस योजना का लाभ निम्न और अल्प आय वाले लोगों को दिया जाएगा |

Name of Scheme: Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0

प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 पात्र लाभार्थियों को घर बनाने या खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, पात्र लाभार्थी https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या नीचे दिये गए क्व्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के अंतर्गत 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों का अपने पक्के घर का सपना पूरा होगा और उन्हें बेहतर जीवन मिलेगा।

पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ:-

  • कच्चे मकानों में रहने वालो को पक्के घर उपलब्ध कराए जायेंगे |
  • प्रत्येक लाभार्थी को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
  • योजना के तहत घरों में शौचालय भी बनवाए जायेंगे जिससे स्वच्छता में सुधर होगा |
  • इस योजना के तहत घरों में बिजली व पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी |
  • लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जायेगा ताकि सही व्यक्तियों को लाभ मिल सकें |

पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए जरूरी बातें:-

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास किसी भी स्थान पर पक्का घर नही होना चाहिए |
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 3 लाख तक होनी चाहिए |
  • LIG (निम्न वर्ग) वर्ग से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख (Rs. 3,00,000 to Rs. 6,00,000) तक होनी चाहिए |
  • MIG (मध्य वर्ग) वर्ग से संबंधित परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से 9 लाख (Rs. 6,00,000 to Rs. 9,00,000) तक होनी चाहिए |

PMAY-U 2.0 seeks to address the affordable housing requirement in urban areas through following verticals (पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत शहरी क्षेत्रों में किफायती आवास की आवश्यकता ko निम्नलिखित घटकों के माध्यम से पूरा किया जायेगा)

  • Beneficiary Led Construction (BLC) [लाभार्थी आधारित निर्माण]
  • Affordable Housing in Partnership (AHP) [भागीदारी में किफायती आवास]
  • Affordable Rental Housing (ARH) [किफायती किराया आवास]
  • Interest Subsidy Scheme (ISS) [ब्याज सब्सिडी योजना]

Document be Required at Submission:-

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Bank Passbook (बैंक पासबुक)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Caste Certificate (If Applicable) (जाति प्रमाण पत्र)
  • Photo (फोटो)
  • Land Document (भूमि दस्तावेज)

How to Apply for Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) 2.0 (पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के लिए आवेदक कैसे करें):

  • PM Awas Yojana (Urban) 2.0 में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए सबसे पहले PM Awas Yojana (Urban) 2.0 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको होम पेज पर ही ‘Apply for PMAY-U 2.0’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने Instructions for the User का पेज खुलेगा इस पेज में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़कर ‘Click to Proceed‘ पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ‘Pre-requisite Parameters/Eligibility Check’ नामक पेज खुलेगा इस पेज में मांगी गई सभी डिटेल को ध्यान से भरें |
  • इसके बाद आपके सामने PM Awas Yojana 2.0 का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा |

Important Dates of PM Awas Yojana (Urban) 2.0:

  • Start from: 15.12.2024
  • Closure Date: To Be Announced
Click for Latest JobsClick here for Latest Admit Card
Click for Latest ResultClick here for Latest Answer Key
PM Awas Yojana (Urban) 2.0

4 thoughts on “PM Awas Yojana

  1. Amar Kumar says:

    Dir/sir aap urban development too accha kar rhe ho par hamare desh m sadiko par rha rhe bhukh nange lachar loge bhi rhate he jare unke or bhi dhakh Lana take yo bhi develop ho sake take hamara Desh ko naam ho please 🥺🥺

  2. Amar Kumar says:

    Dir/sir aap urban development too accha kar rhe ho par hamare desh m sadiko par rha rhe bhukh nange lachar loge bhi rhate he jare unke or bhi dhakh Lana take yo bhi develop ho sake take hamara Desh ko naam ho please 🥺🥺

  3. Job chaiye sarkari result

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.