Haryana Lado Lakshmi Yojna:- हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिस योजना का नाम ‘लाडो लक्ष्मी योजना‘ है | केंद्र में राज्य सरकार की तरफ से महिलाओं व बेटियों को आगे बढाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है | सरकार द्वारा लगातार महिलाओ के उत्थान व उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं शुरू की जा रही है | इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य रहता है कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषो के बराबर की भागीदारी निभा सकें और उन्हें किसी पर भी निर्भर न रहना पड़ें |
Name of Scheme: Lado Lakshmi Yojna (लाडो लक्ष्मी योजना)
इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही महिला को प्रत्येक माह 2100/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है | इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है | इस योजना के माध्यम से प्रदेश की प्रत्येक गरीबी वर्ग की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग करके महिलाएं अपना व्यापार शुरू कर सकती है व आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी |
लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य:-
- इस योजना के जरिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाली महिलाओं को प्रति माह 2100/- रूपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी |
- महिलाओं में खुद के प्रति आर्थिक स्वतंत्रता को बढावा देने में मदद मिलेगी |
- महिलाओं को अपने घर में योगदान करने में सक्षम बनाया जायेगा |
- योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के स्तर में सुधार लाया जायेगा |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए |
- योजना का लाभ लेकर महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन पाएंगी |
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए नियम:-
- इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी को दिया जायेगा |
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष के कम नही होनी चाहिए व 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- अगर आवेदक महिला इस प्रकार की किसी भी अन्य योजना का लाभ ले रही है तो वह इस योजना के पात्र नही मानी जाएँगी |
- आवेदक महिला के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए |
- आवेदक महिला के परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
- आवेदक महिला के परिवार की सालना आय 1 लाख 80 हजार तक या इससे कम होनी चाहिए |
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज:–
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Family ID)
- बैंक खाता (आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र से लिंक होना अनिवार्य है)
- मोबाइल नंबर (परिवार पहचान पत्र से जुडा हुआ)
- आयु जांच के लिए इनमें कोई एक दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, शेक्षणिक सम्बंधित कोई दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र (Haryana Resident Certificate)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
Haryana Lado Lakshmi Yojna Online / Offline Apply:-
हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से किया जा सकता है | यदि आप ऑनलाइन इस योजना को अप्लाई नहीं कर पा रहे है, तो आप ऑफलाइन भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है | जैसे ही पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ होती है उसी समय इस पेज पर लिंक को अपडेट कर दिया जायेगा जिससे सभी आवेदकों को आवेदन करने में आसानी होगी |
Important Date for Haryana Lado Lakshmi Yojna:-
- Start from: Coming Soon
- Closure Date: Coming Soon
Click for Latest Jobs | Click here for Latest Admit Card |
Click for Latest Result | Click here for Latest Answer Key |

- BFUHS Medical Officer Recruitment 2025BFUHS Medical Officer Recruitment 2025:- Baba Farid University of Health Sciences, Punjab (BFUHS) has released a recruitment notification for filling up 1000… Read more: BFUHS Medical Officer Recruitment 2025
- BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025:- Bihar Public Service Commission (BPSC), Patna has released a notification for filling up 1024 posts of Assistant… Read more: BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025
- Union Bank Assistant Manager Recruitment 2025Union Bank Assistant Manager Recruitment 2025:- Union Bank of India (UBI) has released a recruitment notification for filling up 500 posts of… Read more: Union Bank Assistant Manager Recruitment 2025
- Army 142 TGCIndian Army Technical Graduate Course (TGC – 142nd) Entry Scheme 2025:- Application are invited from unmarried Male Engineering Graduates for 142nd Technical… Read more: Army 142 TGC
- MPPSC LDO Assistant Professor Recruitment 2025MPPSC LDO Assistant Professor Recruitment 2025:- Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) has released a recruitment notification for filling up 3511 posts… Read more: MPPSC LDO Assistant Professor Recruitment 2025
9 thoughts on “Haryana Lado Lakshmi Yojna”
rajivkhttri@gmail.com tahsil no jila Mewat block indri gaon Alduka
Wow
Aur main bahut Garib hun main bhi anpadh hun meri gharwali ban pata hai dadhi majduri karta hun sar Kam nahin hai gadi lag jaaye to Kam kha lete Hain
lodu
Konsaa hai……
9992978098
Bhai ap ye information logo ke samne late ho, eske liye apka dhaniyabad. aap bhut acchi post dalte hai.
आवेदन कब से शुरू होंगें
इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देने के लिए धन्यवाद सर, मुझे भी इस लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेना है।