Haryana Food Department Ration Card Portal:- Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department [Haryana Food] has launched a portal for applying new ration card through online mode only.
हाल ही में हरियाणा सरकार ने पीला व गुलाबी राशनकार्ड (BPL / AAY) डाउनलोड करने के लिए एक पोर्टल लांच किया | जिसके माध्यम से आप अपना पीला या गुलाबी राशनकार्ड (BPL / AAY) डाउनलोड कर सकते है मगर ये दोनों राशनकार्ड हरियाणा फ़ूड डिपार्टमेंट ने उन्ही नगरवासियों के बनाये है जिनकी परिवार पहचान पत्र (PPP – Family ID) में आय (Income) एक लाख अस्सी हजार (1,80,000) रूपए तक या उससे भी कम ऑनलाइन वेरीफाई है जैसे की जिस परिवार की आय (Income) परिवार पहचान पत्र (PPP – Family ID) में पचास हजार (50,000) तक या उससे भी कम ऑनलाइन वेरीफाई है उन सभी परिवारों का गुलाबी (AAY) राशनकार्ड हरियाणा फ़ूड डिपार्टमेंट द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया गया है | और जिन परिवार की परिवार पहचान पत्र (PPP – Family ID) में पचास हजार (50,000) से ऊपर और एक लाख अस्सी हजार (1,80,000) रूपए तक ऑनलाइन वेरीफाई है उन सभी परिवार का हरियाणा फ़ूड डिपार्टमेंट ने पीला राशनकार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया गया है | अब हाल ही में हरियाणा फ़ूड डिपार्टमेंट नए राशन कार्ड बनने के लिए भी लिंक जारी कर दिया है | जिसके द्वारा सभी हरियाणा के नगरवासी अपना राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ये पोर्टल सिर्फ उनके लिए खोला गया है जिनका पीला या गुलाबी राशनकार्ड (BPL / AAY) लिस्ट में नाम नहीं आया या उनकी आय (Income) परिवार पहचान पत्र (PPP – Family ID) में एक लाख अस्सी हजार (1,80,000) रूपए से ज्यादा ऑनलाइन वेरीफाई है | राशनकार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र (PPP – Family ID) की जरूरत पड़ेगी और जो परिवार पहचान पत्र (PPP – Family ID) में मोबाइल न. दिया है उसकी भी अप्लाई करते समय जरूरत पड़ेगी | और ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ साथ ही आपका राशनकार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा |
Document be Required at the Time of Applying New Ration Card:-
- Family ID (PPP)
- Mobile Phone No. (Which No. is Given in Family ID)
How to Apply: All Candidates can directly apply online through Saral Haryana Portal [https://saralharyana.gov.in/] or a CSC Centre or Any Computer / Cyber Cafe or Apply online by Yourself. Candidates are advised to correct the all details in Family ID before applying a new ration card.
- नोट:- आवेदक अब सरल पोर्टल पर APL राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है और इसे परिवार पहचान पत्र / PPP (Family ID) डेटाबेस के आधार पर बनाया जायेगा | यदि राशन कार्ड में कोई परिवर्तन की आवश्यकता है तो पहले अपने परिवार पहचान पत्र / PPP (Family ID) में सुधार करें |
- Click on the Apply New Ration Card Online Link Given Below
- Register yourself on the Saral Haryana If you are not registered
- After Registration Login to the Saral Haryana Portal
- After Logging Click on the Apply for Services
- After Clicking on ‘Click on the Apply for Services’ then Click View All Available Services
- After that search APL Ration Card in Search box
- Then Click on Issuance of New Above Poverty Line (APL) Ration Card
- Then Click on Link that Says I Have Family ID
- Fill your Family ID No. and Send OTP
- After OTP Submission Submit your fetched data to portal
- After completion of all upper steps now the receipt will be generated and that receipt has a link to download your new APL Ration Card. If you are not able to download your new APL ration card then follow steps as shown in our page section “How to Download Ration Card”
How to Download Ration Card Follow Step by Step:-
- Go to the Official Haryana Food Website: https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc
- Click on the Search Ration Card Details by Family id.

- Then go to the website Food, Civil Supplies, and Consumer Affairs Department
- Here is the website, enter your Family Id.
- Then enter the Given Captcha.
- Now click on the Search Button
- इसके बाद आपके राशन कार्ड की सारी जानकारी देने वाला पेज स्क्रीन पर होगा। इस तरह हरियाणा सरकार ने लोगों के लिए परिवार पोर्टल से राशन कार्ड प्राप्त करना और उसका विवरण प्राप्त करना आसान बना दिया है।
