EPDS Har Ghar Har Grihni Scheme Haryana:- Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Haryana has launched a portal for Gas Cylinder Subsidy to All those Family whose Family Income is Less than or equal to Rs. 1.80 Lakh verified in Family ID (PPP). ALL BPL Ration Card Holder / Families are eligible for this scheme (Har Ghar – Har Grihni Scheme). Subsidy send to all eligible candidate through DBT in Head of Family Bank Account.
Name of the Scheme: Har Ghar – Har Grihni
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने दिनांक 12 अगस्त, 2024 पवती धरती से हरियाणा तीज के अवसर पर जींद में ‘हर घर हर गृहणी योजना’ के पोर्टल का उद्घाटन किया | श्री नायब सिंह सैनी जी ने बताया की इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 50 लाख पीले कार्ड (BPL Ration Card) / गुलाबी (AAY) धारको को मात्र 500/- रूपए में गैस सिलेंडर प्रदान किया जायेगा | इस पोर्टल के माध्यम से जो भी राशि गैस सिलेंडर भरवाते समय 500/- रूपए से उपर लगेंगे वह बची हुई राशि लाभार्थी के बैंक खाते में हर DBT के माध्यम से वापस आएगी |
हर घर हर गृहणी योजना का उद्देश्य:- इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य अन्त्योदय और BPL’ परिवारों को सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है ताकि उनके जीवन को सरल और सुलभ बनाया जा सके | इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 50 लाख पीले कार्ड (BPL Ration Card) धारको को लाभ मिलेगा |
How to Take Benefits of Har Ghar Har Grihni Scheme [Haryana Rs. 500 Cylinder Scheme Apply Online] (हर घर हर गृहणी योजना का लाभ कैसे उठाये):-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक की परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार तक या उससे कम वेरीफाई होनी चाहिए |
- आवेदक के पास पीला (BPL) / गुलाबी (AAY) राशन कार्ड होना अनिवार्य है |
- आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए क्युकी सब्सिडी डायरेक्ट बैंक खाते में भेजी जाएगी |
- हरियाणा सरकार द्वारा लॉच ‘Har Ghar Har Grihni Scheme’ / https://epds.haryanafood.gov.in/account/lpg पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के सभी निवासी पीले, गुलाबी कार्ड धारक और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवार ही ले सकते है |
- Find LPG ID for Bharat Gas [Click Here]
- Find LPG ID for HP Gas [Click Here]
- Find LPG ID for Indane Gas [Click Here]
हर घर हर गृहणी योजना के लाभ लेने के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Document Required for Apply Online to Har Ghar Har Grihni Scheme):-
- Family ID (PPP) [परिवार पहचान पत्र]
- फॅमिली आई डी में दिया हुआ मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के लिए
- गैस गैस सिलिंडर की कॉपी
- बैंक खाते की कॉपी जिसके नाम से गैस सिलेंडर का कनेक्शन है
How To Apply for EPDS Har Ghar Har Grihni Scheme Follow Step by Step:-
Har Ghar Har Grihni Scheme Follow Step by Step:-
1. Go To Official Haryana Food Website:- https://epds.haryanafood.gov.in/account/lpg
2. Click on Registration Form (रजिस्ट्रेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करें):-
3. After Clicking on Registration Form It Shows Do You Know Your Parivar Pehchan Patra (Family ID) Select “YES” (रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बार पोर्टल आपसे फॅमिली आई डी के लिए पूछेगा तो हां ऑप्शन को चुने)
4. After Clicking Yes Enter Your Family ID & Click Send OTP Option (हां ऑप्शन चुनने के बाद अपनी फॅमिली आई डी को पोर्टल में भरें व OTP भेजे)
5. After That Fill OTP Received on Registered Mobile Then Click on Verify OTP (मोबाइल पर OTP आने के बाद वेरीफाई ऑप्शन को चुने)
6. After Verifying OTP Check Your All Detail As Highlighted in Photo After Verifying All Data Click On “Confirm Member On Whose Name The LPG Connection Is Issued” (वेरीफाई OTP पर क्लिक करने के बाद अपनी सभी डिटेल को ध्यान से देखें अपना बैंक खाता नंबर ध्यान से चेक करें क्युकी सब्सिडी दिए गए खाते में ही प्राप्त होगी यदि आपका खाता फॅमिली आई डी से लिंक नहीं है तो पहले बैंक खाते को फॅमिली आई डी से लिंक करवाएं, सभी डिटेल चेक करने के बाद जिसके नाम से गैस सिलेंडर का उसका नाम चुने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें)
7. Select The Member Whose Name The
LPG Connection (जिसके नाम से गैस सिलेंडर है उसका नाम चुने)
8. After Selecting The LPG User Name Fill The All Highlighted Detail (गैस कनेक्शन की कॉपी से देखकर सभी डिटेल ध्यान से भरें व बैंक खाता नंबर भी फॅमिली आई डी और आधार कार्ड से लिंक ही भरें उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें)
9. After Final Submission Take Print & Then After Some Days (One Week or Later) Check Your Registration Status (फॉर्म को सबमिट करने के 1 या 2 हफ्ते अवश्य ऑनलाइन चेक करें)
Apply online for the Haryana 500 Cylinder Scheme, also known as EPDS Har Ghar Har Grihni Scheme Haryana. After selecting the LPG username, fill in all the highlighted details carefully, including the bank account number linked to your family ID and Aadhaar card, and then click submit. After the final submission, take a printout and check your registration status online after one or two weeks.
3 thoughts on “EPDS Har Ghar Har Grihni Scheme Haryana”
Silender
Gas
Sir how to cancel give up request