नगर निगम, रोहतक द्वारा BPL राशन कार्ड की लिस्ट अपलोड की गयी, इस लिस्ट में आप अपनी HID (फॉर्म ऑनलाइन भरवाते समय जो आपको प्रिंट दिया गया था उसमे यह HID दर्शाया गया है) या अपना नाम डालकर या मोबाइल नंबर जो आपने फॉर्म भरवाते समय दिया था, डालकर अपना नाम चेक कर सकते है.